जयपुर,, लगातार बढ़ रहे अपराध तिहाड़ जेल से छूटे अपराधी ने ऐक व्यक्ति को जांघ पर गोली मारकर किया घायल ये वारदात गुरुवार शाम की जयपुर मे स्थित हरमाड़ा की है जहाँ बाइक सवार (2) अपराधियों ने दुकान मे बैठे (1) व्यक्ति की जांघ पर गोली मार के उसे घायल कर दिया व बाइक को तेज रफ्तार से दौड़ाते हुऐ वहाँ से फरार हो गये!स्थानीय लोगों ने ये घटना देख तुरन्त हरमाड़ा थाना पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने मौका ए वारदात पर पहुँच कर घटना की जानकारी ली व बन्दूक की गोली से घायल हुऐ व्यक्ति को पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से एस.एम.एस अस्पताल पहुँचाया.पुलिस को दोनों अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है.व अपराधियों की धरपकड़ के लिये हरमाड़ा थाना पुलिस के द्वारा नाकाबंदिया लगा दी गई है! व अपराधियों की तलाश जारी है.पुलिस के अनुसार दोनों मे से ऐक अपराधी की कुछ दिनों पहले ही तिहाड़ जेल से जमानत हुई थी पुलिस ने बताया की ये वारदात किसी दुश्मनी व रंजिश के चलते अंजाम दी गई है