जयपुर,, राजस्व संबंधी कार्यों को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बैठक ली जिसमें लंबे समय से लंबित मामलों को लेकर कलक्टर ने नाराजगी जताई कलक्टर ने कहा कि समय पर मामलों का निस्तारण होना चाहिए ब्लॉक स्तर पर राजस्व संबंधी कार्यों का राजस्व अधिकारियों को निस्तारण करना चाहिए ताकी लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए जिला स्तर पर नहीं आना पड़े कलक्टर ने राजस्व शाखा से संबंधित लम्बित प्रकरणों, आवासीय प्रयोजनार्थ लम्बित प्रकरणों की स्थिति, वाणिज्यिक प्रयोजनार्थ संपरिवर्तन प्रकरण, औद्योगिक प्रयोजनार्थ भूमि संपरिवर्तन के लम्बित प्रकरणों, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पालनहार, लम्बित पेंशन प्रकरणों, प्राथमिक जांच, विभागीय जांच, विभिन्न आयोगों से संबंधित विभिन्न्न लम्बित प्रकरणों, मुख्यमंत्री जनसुनवाई से संबंधित प्रकरणों, सीमाज्ञान एवं पत्थरगढ़ी के प्रकरणों, प्रशासनिक जांच के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की बैठक में एडीएम प्रथम दिनेश कुमार शर्मा, एडीएम चतुर्थ शंकर लाल सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे