जयपुर,, रामप्रसाद मीणा आत्महत्या प्रकरण अभी तक शांत नहीं हो पाया है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फटकार के बाद नगर निगम हैरिटेज ने होटल को जमींदोज कर दिया, लेकिन लंबित मांगों को लेकर अब भी सांसद किरोड़ी लाल मीणा सहित कई समाज के लोग धरने पर बैठे हैं सभी ने साफ किया है कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक धरना जारी रहेगा नगर निगम की टीम ने पूरी रात कार्रवाई करते हुए अल सुबह होटल की बिल्डिंग को जमींदोज किया शाम तक मौके से मलबा उठाने का काम जारी था उधर होटल के पास ही रामप्रसाद की टी—स्टॉल के सामने ही किरोड़ी लाल मीणा का धरना जारी है शव को भी एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर में रखवाया गया किरोड़ी ने साफ कर दिया है कि परिवारजन जब तक चाहेंगे धरना जारी रहेगा हमने जो मांगें रखी हैं, सरकार उनको पूरा करे रामप्रसाद ने वीडियो में मुझसे न्याय की उम्मीद लगाई थी इसलिए परिवार के साथ डटा रहूंगा गौरतलब है कि राजामल का तालाब में रहने वाले रामप्रसाद ने आत्महत्या कर ली थी उसने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें कैबिनेट मंत्री महेश जोशी सहित कुछ लोगों पर उनके मकान का निर्माण नहीं करने देने के आरोप लगाए थे रामप्रसाद के आत्महत्या करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे मामले पर नाराजगी जताई और निगम प्रशासन को हाथोंहाथ रामप्रसाद क मकान के पास बन रही होटल को तोड़ने के निर्देश दिए थे जिसके बाद हैरिटेज नगर निगम प्रशासन ने होटल को तोड़ने की कार्रवाई की है