जयपुर,,,हरमाड़ा थाना पुलिस ने सात महीने पहले एक रिटायर्ड अधिकारी के फार्म हाउस से चोरी हुई रिवाल्वर सहित बदमाशों को दबोच लिया पुलिस ने उसके कब्जे से रिवाल्वर और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही हैं डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हंसराज पुत्र श्रवणलाल (19) तेजाजी चौक परबतसर नागौर हाल विशनपुरा हरमाड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परिवादी जगमाल सिंह ने 30 मई को थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 26 मई को वह अपने कृषि फार्म विशनपुरा में गए थे उनके साथ लाइसेंसशुदा रिवाल्वर और छह कारतूस रखे थे। जगमाल ने बताया कि उन्होंने रिवाल्वर अपने बेड के पीछे अलमारी में रख दी थी। इसके बाद वह किसी काम से बाहर चले गए। पीछे से किसी ने उनकी रिवाल्वर और कारतूस चोरी कर लिए लूट की वारदात करने की फिराक में थे बदमाश, पुलिस ने हथियार सहित दबोचा इस तरह पकड़ा आरोपी पुलिस ने मामला दर्ज कर आस-पास और फार्म हाउस में काम करने आए लोगों से पूछताछ की। जगमाल के फार्म हाउस पर खेती बाड़ी का काम करने वाले हंसराज से पूछताछ की तो उसने रिवाल्वर चुराना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से रिवाल्वर और कारतूस बरामद कर लिए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे रिवाल्वर रखने का बहुत शौक था इसी वजह से उसने रिवाल्वर चोरी कर लिया