पवन छाबड़ा (संवाददाता अलवर )
अलवर – हजारों की संख्या में बाईक रैली में शामिल हुए युवाओं का भारत जोड़ों यात्रा के लिए जोश देखते ही बन रहा था आगे-आगे खुली जीप में कांग्रेस का झण्डा लेकर चल रहे जोशीले कार्यकर्ताओं के पीछे हजारों की संख्या में बाईक जब मालाखेडा कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए कस्बे में पहुंची तो उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजुम उमड पड़ा। बाईक रैली के बाद कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की जनसभा स्थल का जायजा लिया। प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी की भारत जोडों यात्रा के लिए जबरदस्त उत्साह है। कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 3500 किलोमीटर की यह अभूतपूर्व यात्रा देश में राजनीति का नई इबारत लिखेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र शासित भाजपा सरकार इस देश के लोगों को जाति, धर्म, सम्प्रदाय के नाम पर बांटने का कार्य कर रही है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि राहुल की यात्रा के लिए आमजन लाखों की संख्या में आगे आ रहे हैं। जनता खुद यात्रा में जुड़ने के लिए उत्साहित है उन्होंने कहा कि जनता देख रही है कि वह व्यक्ति अपने लिए नहीं बल्कि देश के आमजन के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं। केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि लोगों के चेहरे पर राहुल की यात्रा के प्रति जो उत्साह है वह देखते ही बन रहा है। दिल से लोग इस यात्रा शामिल हो रहे हैं भारत जोड़ों यात्रा का यह कारवां दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है उन्होंने कहा कि मालाखेडा में आयोजित होने वाली सभा को अंतिम रूप दिया जा रहा है इस अवसर पर एआईसीसी सचिव निजामुद्दीन कागजी, यूथ कांग्रेस कॉर्डिनेटर सिद्धार्थ व्यास, बाल सरंक्षण आयोग सदस्य वंदना व्यास, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड, विधायक जोहरीलाल मीना, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, जिला प्रभारी जसवंत सिंह गुर्जर, समाजसेवी मुकेश जूली सहित बड़ी संख्या में युवा, कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे