जयपुर,, दिनांक 4 मई 2023 बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय स्तर की संस्था दिव्यांशी जन सेवा संस्थान,जयपुर के तत्वाधान में निर्भया स्क्वायड टीम को पूज्य सिंधी पंचायत संस्थान हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर जयपुर में आमंत्रित करके महिलाओं को कमिश्नर द्वारा चलाई गई हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में जानकारी दी गई दिव्यांशी जन सेवा संस्थान की संस्थापिका हिना वाधवानी ने बताया गया की महिलाओं के साथ हो रहे किसी भी तरीके से शोषण या किसी भी तरह की घरेलू हिंसा हो या अन्य किसी प्रकार से महिलाओं प्रताड़ित हो रही हो या ऐसी किसी मानसिक वेदना से प्रताड़ित हो रही हो जो किसी को बता नहीं सकती हों या किसी से साझा नहीं कर पा रही हो ऐसी हर मुसीबत में निर्भया स्क्वार्ड की टीम आम महिला के लिए हर समय सहायता एवं उसकी रक्षा करने के लिये तत्पर है l कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव जी,नोडल अधिकारी श्रीमती सुनीता मीणा जी के नेतृत्व में निर्भया स्क्वाड टीम सभी जगह बहुत अच्छे से काम कर रही है साथ ही स्क्वाड टीम की अधिकारी मुनेश जी मैं विमला जी ने राहगीरों,मनचलों से कैसे महिलाएं निपटे उनके टेक्निक्स बताएं कार्यक्रम में भाग ले रही सभी महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर्स बताये गये एवं स्कवाड टीम  किस प्रकार उनकी सहायता कर सकती हैं उनके बारे में भी अवगत कराते हुए हर महिला को स्क्वाड टीम से जुड़ने की प्रेरणा भी दी निर्भया स्कवाड टीम ने कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के सभी पदाधिकारियों,जानवी मूलराजानी, झूलेलाल मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश आसनानी व मंडल के सभी सम्मानित पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में झूलेलाल मंडल की सभी महिलाएं उपस्थित रहीं