जयपुर,,चांदी की टकसाल स्थित चाय की थड़ी लगाने वाले रामप्रसाद सुसाइड मामले में देर रात कैबिनेट मंत्री महेश जोशी समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है एफआईआर मृतक राम प्रसाद मीणा (43) के भाई महावीर मीणा की शिकायत पर दर्ज की है सिविल लाइंस स्थित आवास पर जलदाय मंत्री महेश जोशी ने अपने उपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया उन्होंने कहा कि रामप्रसाद और उनके परिवार को मै जानता तक नहीं और ना ही वह उनसे कभी मिलने आए अगर उन्हें मुझसे कोई शिकायत थी तो मेरे पास आते उनकी मौत की जानकारी मिली तो बहुत दुख हुआ आत्महत्या करने से पहले उन्होंने मेरा नाम भी लिया है साथ मुझ पर भी आरोप लगाया कि मैंने भी परेशान किया जो कि सरासर निराधार है उन्होंने कहा कि मेरी गलती तब होती जब मृतक या उसके परिवार मेरे पास आते और मै उनकी मदद नहीं करता धार्मिक आस्था को देखते हुए काम रुकवाया कुछ दिन पहले किसी ने राजामल तालाब स्थित 260 साल से भी अधिक पुराने श्री गिरधारी जी के मंदिर परिसर में हो रहे निर्माण को गलत बताते हुए काम रूकवाने को कहा प्राचीन मंदिर से जुडी लोगों की धार्मिक आस्था को देखते हुए प्रकरण संवेदनशील लगा इसलिए काम रूकवाकर कागजों की जांच के लिए कहा दो पक्षों के विवाद की परिस्थिति में काम रूकवाना आम बात, कोई भी जनप्रतिनिधि यही करेगा काम इसलिए रुकवाया ताकि कागजों की जांच हो सके और जो सही है उस पार्टी के साथ न्याय हो आत्म हत्या को कभी भी सही नहीं ठहराया जा सकता लेकिन अगर काम नहीं रूकवाता और पुजारी आत्म हत्या कर लेता तो फिर बाद में पुजारी की ओर से लिखित शिकायत भी प्राप्त हुई, लेकिन मृतक के परिवार की ओर कोई भी शिकायत या जवाब अथवा स्पष्टीकरण मुझे नहीं दिया गया घर पर सीसीटीवी लगा हुआ है, फुटेज भी देख सकते है उन्होंने मृतक रामप्रसाद या परिवार के किसी भी व्यक्ति को लात मारने या किसी भी तरह के दुर्व्यवहार करने के आरोप झूठे हैं उन्होंने कहा कि उनके घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा है अगर किसी की सिफारिश भी करता हूं तो न्याय के लिए मृत्यु के कारणों का पता लगना जरूरी है आत्म हत्या आमतौर पर व्यक्ति क्षणिक आवेश में करता है, आत्म हत्या करने से पहले 3-4 वीडियो कौन बनवाता है या बनाता है। सच्चाई ठीक से पता लगनी चाहिए एफआईआर करवाना हर किसी का अधिकार मंत्री महेश जोशी ने कहा कि एफआईआर कराना हर किसी का अधिकार है, मैं चाहता हूं कि जल्द से जल्द उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो जिससे सच्चाई जनता के सामने आए प्रकरण के बारे में जानकारी मिलते ही महानिदेशक पुलिस-राजस्थान एवं पुलिस आयुक्त, जयपुर को पत्र के माध्यम से उच्च स्तरीय एवं शीघ्रता से जांच के लिए आग्रह किया बेटे के केस में कहा कि 11 महीने में भी चार्जशीट पेश नहीं हुई पत्रकारों के सवाल के जबाव में जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि बेटे के केस की जांच दिल्ली में चल रही है राजस्थान से उसका कोई लेना देना नहीं है 11 महीने निकल जाने के बाद भी दिल्ली पुलिस ने अभी तक चार्ज शीट पेश नहीं की है दिल्ली पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है