मोहम्मद नईम

जयपुर,, सुभाष चौक थाना पुलिस उपायुक्त परिस देशमुख जयपुर उत्तर ने बताया कि दिनांक 10.05. 2022 को पुलिस थाना सुभाष चौक पर परिवादी सतीश कुमार अग्रवाल ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट दिनांक 85.2022 को रात्री में दुकान में घुस कर दुकान से कुल
530000 /- रूपये चोरी कर लेने के संबंध में दर्ज करवाई थी आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 99/2022 धारा 457,380 आईपीसी में दर्ज कर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम श्रीमति सुमन चौधरी के सुपरविजन में सहायक पुलिस
आयुक्त माणक चौक महावीर प्रसाद मीणा के नेतृत्व में थानाधिकारी श्री जयप्रकाश पूनिया पु.नि. सुबे सिह हैड कानि 1740, नफे सिंह कानि 6038, बनवारी लाल कानि 6420, तकनीकी सहायक विजय कुमार कानि 8632 व मनोज कुमार कानि डीसीपी नोर्थ, कानाराम कानि 11390 डीएसटी की टीम गठित की गई टीम द्वारा किया गया कार्य टीम द्वारा लगातार कड़ी मेहनत करते हुये इलाका क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाकर चोरो की पहचान करते हुये व मोबाईल डिटेल के आधार पर आरोपीगणो को चिन्हित किया गया जिस पर टीम द्वारा थाना आंधी क्षेत्र में आंधी थाने के स्टाफ के सहयोग से मुल्जिम मनीष कुमार मीणा व विनोद गुर्जर को उसके घर से दस्तयाब करने में सराहनीय कार्य किया प्रकरण में गिरफ्तार मुल्जिम का विवरण 1 मनीष कुमार मीणा पुत्र कन्हैया लाल मीणा उम्र 22 साल निवासी नदी पार की ढाणी गांव थौलाई, जमवारामगढ जयपुर ग्रामीण 2 विनोद पुत्र रामनारायण जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी गांव शिव पुरा पोस्ट खवारानी जमवारामगढ जयपुर ग्रामीण तरीका वारदात हुये दुकान के पीछे तोडकर मुल्जिमो द्वारा रात्री के समय अंधेरे का यदा दुकान में घुस कर मुंह को ढक कर रूपये चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया