पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर )

सरकारी स्कूलों में पढ़कर ही बने है अधिकतर कलेक्टर, डॉक्टर, चार्टेड एकाउंटेंट, इंजीनियर – संजय शर्मा – शहर विधायक

 

अलवर,,राज.उच्च.मा.रेलवे स्टेशन स्कूल अलवर में वार्षिकोत्सव, पुरूस्कार वितरण एवं भामाशाह सम्मान समारोह सम्पन्न किया गया जिसमे मुख्य अतिथि – शहर विधायक संजय शर्मा, अतिविशिष्ट अतिथि नगर परिषद् सभापति घनश्याम गुर्जर, कार्यक्रम अध्यक्षता डॉ एस. सी. मित्तल (भामाशाह), विशिष्ट अतिथि – पार्षद शशिकला,रामकिशन बैरवा, पार्षद दुलीचन्द, अल्का मित्तल, गिरीश गुप्ता, राधेमोहन शर्मा , अशोक आहूजा , ओमप्रकाश सोमवंशी , अमित छाबड़ा उपस्थित थे कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती माता एवं गणेश जी को पुष्पांजलि कर दीप प्रज्वलन करके किया गया तद्पश्चात सभी अतिथियों का साफा एवं माला द्वारा स्वागत किया वही महिला अतिथियों का शौल एवं माला द्वारा स्वागत किया गया ! स्वागत भाषण में प्रधानाचार्य मनीराम गुर्जर ने सभी का स्वागत करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं स्कूल में जरुरत के सामान की लिस्ट विधायक महोदय को प्रदान करी ! वार्षिकोत्सव के अंतर्गत मनोरंजक कार्यक्रमों में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों जिनमे नृत्य, गायन, नाटको द्वारा सभी लोगो को मनोरंजित किया  मुख्य अतिथि – शहर विधायक संजय शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जरुरी नहीं की व्यक्ति प्राइवेट स्कूलों में ही पढ़कर ऊँचे पदों को प्राप्त करता है मेरी जानकारी के अनुसार अधिकतर कलेक्टर, डॉक्टर, चार्टेड एकाउंटेंट, इंजीनियर सरकारी स्कूलों में पढ़कर ही ऊँचे पदों पर बैठे है इस मौके पर शहर विधायक ने अपने विधायक कोटे से एक कमरा मय बरामदा 10 लाख तक स्वीकृत करने की घोषणा करी वही राज्यसभा सदस्य केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी की ओर से भी एक कमरा मय बरामदा बनवाने की स्वीकृति का पत्र पढ़कर सुनाया वही नगर परिषद् सभापति घनश्याम गुर्जर ने बच्चो के लिए प्रार्थना सभा स्थल पर टीनशेड लगवाने एवं पार्षद शशिकला द्वारा दी गयी डिमांड को पूरा करने की घोषणा करी ! डॉ एस सी मित्तल ने अपने उद्बोधन में पधारे हुए सभी अतिथियों , अभिभावकों, अध्यापको, बच्चो एवं विद्यालय परिवार से जुड़े समस्त सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया विद्यालय में कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों की विदाई की गयी वही उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने वाले छात्र – छात्राओ को सर्टिफिकेट एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वही विद्यालय के भामाशाह समाजसेवी डॉ एस सी मित्तल एवं उनकी धर्मपत्नी अलका मित्तल को सर्टिफिकेट एवं प्रतीक चिन्ह देकर शहर विधायक, नगर परिषद् सभापति , स्कूल प्रधानाचार्य , उपप्राचार्य ने सम्मानित किया  समस्त कार्यक्रम का कार्यभार उपप्राचार्य श्री मोहन कौशिक ने संभाला वही मंच संचालन राजेश शर्मा जी ने किया अध्यापिका सीमा गुप्ता एवं रेखा यादव ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई  इस मौके पर बड़ी तादात में स्कूल बच्चे, अध्यापक, अभिभावक उपस्थित थे