जितेंद्र वर्मा (संवाददाता जयपुर)
जयपुर,,राजस्थान वूशु टीम 32 पदकों के साथ ओवर ऑल उपविजेता रांची झारखंड में 17 से 20 नवंबर तक आयोजित हुई खेलो इंडिया सीनियर जूनियर व सब जूनियर वेस्ट जोन विश्व प्रतियोगिता में राजस्थान ने 32 पदों के साथ आवर ऑल दूसरा स्थान हासिल किया इसमें 12 गोल्ड 7 सिल्वर और 13 ब्रांच मेडल शामिल है राजस्थान वूशु संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया ने सभी विजेताओं खिलाड़ियों को बधाई दी सीनियर में नीतिका, अंजू और चिरागी ने गोल्ड जूनियर में नीलम खुशी, और सूर्यांशी ने गोल्ड और सब जूनियर में रिंकेश, अलमास शिवानी, रूपल, कीर्ति सिंह लोधा और वंदना ने गोल्ड जीते कीर्ति सिंह लोधा ने चौगान स्टेडियम जयपुर से प्रतियोगिता में भाग लिया