जयपुर,, में पिछले कुछ दिनों से शहीद वीरांगनाओं का मामला बडा रूप लेता जा रहा है जयपुर से तडके तीन बजे पुलिस ने धरना दे रहीं शहीद वीरांगनाओं को जयपुर से हटा दिया। मामले का पता लगते ही राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा तुरन्त जयपुर से रवाना हो गए इस पर पुलिस ने उन्हेें चौमू के पास सामोद थाने पर रोक लिया मामला इतना गरमा गया कि किरोडी लाल मीणा और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का—मुक्की हो गई किरोडी खुद ही पुलिस की बेरिकेडिंग हटाने लगे इस पर काफी विवाद भी हुआ पुलिस के उच्च अधिकारियों ने भी किरोडी लाल से बात कर उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका