जयपुर,, के चाकसू मे राजपूत सभा चाकसू के तत्वावधान मे आज दिनांक 04/09/2022 को  राजपूत सभा भवन चाकसू से प्रातः 9:15 बजे  राजपूत सभा जयपुर के केंद्रीय अध्यक्ष राम सिंह  चंदलाई द्वारा विधि-विधान पूर्व ध्वज का पूजा अर्चन कर जमवाय माता मंदिर जमवारामगढ़ के लिए वाहन यात्रा का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर  राजपूत सभा के केंद्रीय अध्यक्ष  राम सिंह जी चंदलाई , भामाशाह ठाकुर साहब नरपत सिंह जी राजावत हिंगोनिया की गरिमामय उपस्थिति रही आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर के स्वागत किया गया  राजपूत सभा चाकसू से प्रारंभ होकर 11:15 बजे  जमवाय माता मंदिर जमवारामगढ़ पहुंची और मंदिर में पूजा अर्चना आरती के साथ लाए गए ध्वज अर्पित किया गया   इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष श्री राम सिंह जी ने बताया इस प्रकार के कार्यक्रमों से हमारी सांस्कृतिक व सामाजिक सुंदरता को बल मिलत है क्षत्रियों के पौराणिक ऐतिहासिक कार्यों का उल्लेख करते हुए वर्तमान में क्षत्रिय व राजपूत समाज की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की भगवान श्री रामचंद्र जी जो कछवाहा वंश के आदिदेव है के पद चिन्हों पर चलते हुए मर्यादित आचरण से ही राजपूत इस युग में अपनी उपयोगिता सिद्ध कर सकता है इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे