जयपुर,,शास्त्री नगर मैं गंगा जमुना तहजीब का नजारा देखने को मिला जहां पर हिंदू मुसलमान हर धर्म के लोग ने उपस्थिति दर्ज कराई हिंदू धर्म के मानने वालों के तरफ से यह प्रोग्राम रखा गया जहां पर यह बताने की कोशिश की गई की एक हिंदुस्तान वह है जहां जंतर मंतर दिल्ली पर मुस्लिम विरोधी सांप्रदायिक नारे लगते हैं और एक हिंदुस्तान यह है जहां पर हिंदू मुसलमान कदम से कदम कांधे से कांदा मिलाकर खड़ा है यह मैसेज हिंदू मुस्लिम समाज की तरफ से पूरे हिंदुस्तान में एक अमन चैन और भाईचारे का पैगाम है और यह तमाचा है उन लोगों के मुंह पर जोकि सांप्रदायिक नारे लगाकर हिंदू मुसलमान को विभाजित करना चाहते हैं इस मौके पर इंजीनियर मोहसिन खान कृष्णा पारीक लोकेश बागड़ी अजय जी कैलाश शर्मा मुकेश जी मोहम्मद शरीफ एडवोकेट वसीम मोहम्मद सेफ इरफान मलिक फारुख शाह सुफियान गुड्डू मोहम्मद अरशद मोहम्मद अंसार इमरान खान आदि लोग मौजूद रहे