सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)

 

 

जयपुर,,हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रति बनाई गई लघु फिल्म “रक्षाबंधन” (एक प्यार भरा त्यौहार) की प्रेरणा राष्ट्रीय में एकता बनाए रखना है। फिल्म के निर्देशक और लेखक मोहित चौहान ने बताया कि इस लघु फिल्म से सभी लोगों में एक सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा और आसपास के वातावरण में प्रेम-भाव की भावना जागृत होगी। रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन का एक पवित्र त्यौहार होता है। यह फिल्म मोहित चौहान कास्टिंग कंपनी यूट्यूब चैनल पर रक्षाबंधन के दिन सुबह 9:00 बजे रिलीज होगी। फिल्म में जयपुर के कलाकार विदुषी राज शर्मा, वीरेन पंवार और निशा शर्मा मौजूद है। फिल्म के कैमरामैन ऐ.के. और संपादक मनीष चौहान है।