सीकर,, जिला योगासन खेल प्रतियोगिता 2022 के तीसरे संस्करण का आयोजन आरोग्यम् प्राकृतिक योग चिकित्सा केंद्र सीकर, पतंजलि योग एवं वैलनेस संस्था के सानिध्य में किया गया आरोग्यम योग केंद्र के निर्देशक अरविंद कुमार ने बताया की राजस्थान योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन हर साल की भांति इस प्रतियोगी के मुख्य चार ग्रुप सब जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया खेल में ग्रामीण महाविद्यालय, नवजीवन विद्यालय एवम् अन्य कई संस्थानों के 200 से अधिक छात्र – छात्राओं ने अद्भुत योग आसन प्रस्तुत किए गोल्ड मेडल हिमाद्री, रोहित, रंजना, नीतू, सुभिता, गायत्री। सिल्वर मेडल भावना, विजेंद्र, हेम सिंह, मंजू ब्रोंज मेडल अस्मित, सुरेंद्र कुमार, मंजू ये प्रतियोगी राजस्थान प्रदेश स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता 2022 के चयनित हो चुके हैं उसके बाद नेशनल खेलेंगे मुख्य अतिथि डॉ करिश्मा पारीक, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी सीकर, स्वामी राज मोनी महाराज, महावीर जी जांगिड़, महावीर जी खर्रा, शिवलाल जी मीणा एवम् संगीता रूलानिया अतिथि मौजूद रहे कार्यक्रम का प्रबंध एवम् संचालक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक आलोक कौशिक ने किया खेल में निर्णायक भूमिका के रूप में जजिंग का कार्य गणेश बघेल, श्रीहरि माहिती, हेमंत कुमार, नितेश कुमार, मोहिनी एवम् स्नेहलता (रीटा) मोहपात्रा ने किया