जयपुर,,22 दिसंबर जामिया तय्यब्बा मेमोरियल स्कूल शास्त्री नगर में  मौलाना मजहरूल हक साहब को खिराज ए अकीदत पेश की गई इस मौके पर राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा अध्यक्ष सैय्यद साहिबे आलम ने उनकी जिंदगी पर रोशनी डाली और साथ ही ये बताया मौलाना हिंदू मुस्लिम एकता के पक्षधर थे वो मुल्क में आपसी सौहार्द बनाए रखने में यकीन करते थे और कई मौकों पर उन्होंने ऐसा किया भी उनकी पूरी जिंदगी पर रोशनी डालते स्कूल की तालीबा आफरीन और निशा ने महिला सशक्तिकरण पर भी ज़ोर देते हुए अपनी बात स्कूल की बच्चियों के सामने रखी और तालीम हासिल कर मुल्क का नाम रोशन करने का संकल्प लिया इसी के साथ सैय्यद साहिबे आलम ने बच्चियों को फल तकसीम करते हुए कहा हमे खुशी है आज हम इन बेटियों और बहनों के साथ इन महापुरुषों की जिंदगी पढ़ और सुन रहे हैं और उम्मीद है हम इनको अपना आदर्श मानते हुए जिंदगी को प्यार मोहब्बत और इल्म से सजाएं और नारी शक्ति को बल दें नशा मुक्त आतंक मुक्त शिक्षित भारत होगा तभी हम विश्व गुरु बन पाएंगे उन्होंने स्कूल की तमाम महिला टीचरों को और स्कूल प्रशासन को मुबारकबाद दी