गिर्राज विहार बगरू में स्थित फर्नीचर फैक्ट्री में हुई नकबजनी की गिर्राज विहार बगरू में स्थित फर्नीचर फैक्ट्री में हुई नकबजनी अभियुक्तगणो से 01 एल.ई.डी. टी.वी., 03 लकडी फिनिशिंग की मशीने की बरामद वे वारदात का किया खुलासा
सरिता सोनी (क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,, श्रीमती ऋचा तोमर (आईपीएस), पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) ने बताया कि परिवादी चन्द्रभान ने पुलिस थाना बगरू पर दर्ज करवाया कि मैंने पुराना रिको बगरू में गिर्राज विहार में एक लकडी की फेक्ट्री लगा रखी है मेरी फैक्ट्री से एक एलईडी टीवी 3 लकडी घीसाई की मशीनो को अज्ञात चोर चुरा कर ले गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना बगरू पर प्रकरण के माल मुलजिमान की तलाश हेतु रामसिंह अति पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम
व देवेन्द्र सिंह सहायक पुलिस आयुक्त बगरू के सुपुरविजन में विक्रम सिंह चारण, थानाधिकारी बगरू के निर्देशन में प्रवीण कुमार सउनि नानगराम कानि 10482, रामेश्वर कानि 9171, जगन्ना कानि 6032 की एक टीम गठित की गई टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये तथा मुखबिर तंत्र स्थापित कर तकनीकी सहायता से वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण को चिन्हित कर उनकी तलाश की गई। चिन्हित अभियुक्त 1 दिलीप श्रेष्ठ पुत्र मोहनवीर जाति नेपाली बणिया उम्र 18 साल निवासी महावीर एलुमिनियम प्राईवेट ढाबा कॉम्प्लेक्स बेरियर भिवाडी थाना भिवाडी जिला अलवर हाल लक्ष्मीनगर कॅनरा बैंक के सामने रिको बगरु जिला जयपुर, 2. राजेश उर्फ राजू बैरवा पुत्र घासीराम जाति बैरवा उम्र 20 साल निवासी ग्राम मेहन्दवास थाना फागी जिला जयपुर हाल कृष्णा विहार कॉलोनी प्लाट नम्बर के 31 बगरु होटल के सामने रिको बगरु जिला जयपुर 3 राकेश पुत्र हनुमान बैरवा जाति बैरवा उम्र 18 साल निवासी ग्राम मण्डावरी थाना फागी जिला जयपुर हाल नारायण नगर कॅनरा बैंक के सामने रिको बगरु जिला जयपुर को दस्तयाब कर चोरी का सामान बरामद किया गया तथा अभियुक्तगणो को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया फिनिशिंगअभियुक्तगणो से अन्य वारदातों के बारे में गहनता पूछताछ की जा रही है