मुल्जिम व बाल अपचारियो के कब्जे से लुटे गये 13
मोबाईल बरामद व एक चोरी की मोटरसाईकिल बरामद

जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर देशमुख परिस आई.पी. एस. ने बताया कि दिनांक 26.10.2021 को परिवादिया श्रीमती ज्योति शर्मा W/O रविन्द्र कुमार ने पुलिस थाना गलतागेट पर दर्ज करवाया कि मैं सुरजपोल अनाज मण्डी के सामने खड़ी थी तब दो लडके
मोटरसाईकिल से आये और मेरा मोबाईल छीनकर भाग गये। आदि पर थाना गलतागेट पर अभियोग संख्या 359/2021 धारा 392 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान किया गया। दिनांक 26.10.2021 को ही परिवादी  राजु कुरेशी पुत्र कयामुदीन ने पुलिस थाना गलतागेट पर दर्ज करवाया कि मैं बास की पुलिया से पांचनीम जा रहा था तब दो लडके मोटरसाईकिल से आये और मेरा मोबाईल छीनकर भाग गये। आदि पर थाना गलतागेट पर
अभियोग संख्या 360/2021 धारा 392 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान किया गया गठन पुलिस टीम का विवरण:- जयपुर शहर में बढ़ रही चोरियो पर अंकुश लगाने व चोरो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु श्रीमती सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट के
नेतृत्व मे श्री हरपाल सिंह उ.नि., मुकेश कुमार स.उ.नि. मालीराम कानि.न. 6161, राजेश कुमार कानि.न. 8728, श्री प्रधान कानि.न. 9156, श्री कानाराम कानि.न. 9033, आलोक कुमार कानि.न. 9955 की टीम गठित की गई
का विवरण: गठित टीम द्वारा मुल्जिम लक्की खान उर्फ मुन्नु पुत्र  नवी हसन जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी मकान न. 22/969, टोक बस्ती, जेपी कालोनी आमेर रोड
जलमहल पुलिस थाना आमेर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। तथा इसके अतिरिक्त तीन बाल अपचारियो को निरुद्ध किया गया है मुल्जिम व बाल अपराचारियो के कब्जे से बरामद माल का विवरण:- मुल्जिम ब बाल
अपचारियो के कब्जे से उक्त दोनो प्रकरणो के माल मशरूका दो मोबाईल फोन बरामद किये गये है इसके अतिरिक्त मुल्जिम व बाल अपचारियो से 11 अन्य महगे चोरी के मोबाईल फोन बरामद किये गये है। मुल्जिम लक्की खान उर्फ मुन्नु के कब्जे से मोटरसाईकिल न. RJ-14-AD5306 बरामद की गई है। उक्त मोटरसाईकिल पुलिस थाना बस्सी के इलाके से चोरी होना पायी
गयी है मुल्जिम व बाल अपचारियो द्वारा वारदात करने का तरीकाः- मुल्जिम व बाल अपचारी अपने महगे शौक व नशे की लत को पुरा करने के लिये मोटरसाईकिल चुरा लेते है तथा चोरीशुदा मोटरसाईकिल से मोबाईल छीनते है। चोरीशुदा मोबाईल को औने पौने दाम में बैचकर अपने
मंहगे शौक व नशे की लत को पुरा करते है।