जयपुर,,करधनी थाना इलाके में एक मोबाइल शोरूम में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना के महज 12 घंटे में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 43 मोबाइल, 18 स्मार्ट वाचेज, 1 लैपटॉप, 14 इयरपोड, 17 नैकबैंड और चार्जर बरामद किया हैं डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नाजिम अली, यासिफुल अली और मोहब्बत अली नाहरी का नाका शास्त्री नगर का रहने वाला हैं पुलिस ने बताया कि 21 दिसंबर को करधनी थाने में सूचना मिली थी कि पी.के मोबाईल गोविन्दम टावर के सामने गोविन्दपुरा में चोरों ने नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मोबाइल शोरूम के दूसरी मंजिल पर बने गेट को तोड़कर अलग अलग कंपनियों के 33 नए मोबाइल, हैण्डसेट, कुछ पुरानी रिपेयरिंग के लिए आए हैडसेंट, स्मार्ट वाचेज, नेकबैंड, इयरपोड, एक लैपटॉप, एक टेबलेट और अन्य मोबाइल एसेसरिज चुरा ले गए पुलिस ने वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरों को चैक करने के बाद तीन आरोपी नाजिम, यासिफुल और मोहब्बत अली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराए मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद कर लिया इस तरह करते थे वारदात पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नशे के आदि है और तीनों ही थाना हरीशचन्द्रपुर मालदा पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह पेंटर कॉलोनी शास्त्री नगर जयपुर में एक साथ रहते है आरोपी देर रात के समय किराए के ऑटो से चिन्हित एरिया में पहुंचकर पहले टारगेट दुकान को चिन्हित करते है और दुकान की छत पर पहुंचकर सीढियों से दुकान या शोरूम में प्रवेश करते है ताला एवं अलमारी तोड़ने के लिए तैयार करवाई गई मजबूत नकब का उपयोग करते हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही हैं