स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 48 से पर एक खड़े वाहनों से मोबाइल चुराने के आरोपियों को पीसी रिमांड की अवधि पूर्ण होने के बाद में गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेज दिया। थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 48 से पर खड़े वाहनों से मोबाइल चोरी की15 वारदातों को अंजाम देने के आरोपी सूर्य मन्दिर के पास इन्द्रा कॉलोनी कस्बा मनोहरपुर निवासी कैलाश बुनकर (24) अम्बेडकर नगर कस्बा मनोहरपुर निवासी सन्तोष उर्फ खींची रैगर ( 21)को 1 दिन का पीसी रिमांड पूर्ण होने के बाद में न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेज दिया