शाहपुरा,, मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा के द्वारा मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा के संस्थापक शाहरुख खान के अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया उस मीटिंग में एक नई कार्यकारिणी बनाई गई।  मोहम्मद अंसार व रिजवान मंसूरी ने बताया की सभी सदस्यों ने सर्व सहमति से निर्णय लिया।जिसमे अकील अख्तर को अध्यक्ष, शादाब खान को उपाध्यक्ष,अल्ताफ पवार को महासचिव व सलमान खान को सचिव बनाया गया। इस मौके पर इस मौके पर मोहम्मद अंसार, इमरान खान, रशीद खान, मोहम्मद आकिब,अरबाज खान, रिजवान मंसूरी, मोहसिन अहमद, तोसिफ मंसूरी, वसीम खान, रसीद अब्बासी,फारुख खान, शहजाद कुरेशी व समस्त टीम मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा मौजूद रही