मंहगाई राहत शिविर पूरे देश के लिए बनेगा नजीर: जितेन्द्र सिंह मंहगाई से आहत जनता को शिविर से मिलेगी राहतः टीकाराम जूली

 

अलवर,, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सुपरविजन में प्रदेशवासियों के लिए आयोजित किए जा रहें मंहगाई राहत शिविर पूरे देश के लिए एक नजीर है सिंह सोमवार को अलवर शहर के बुधविहार स्थित सामुदायिक भवन में मंहगाई राहत शिविर के दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे उन्होनें कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा एक ही कैम्प में आमजन को हो रहा है उन्होंने कहा कि जरूरतमंद एवं गरीब लोगों के लिए यह शिविर निश्चित तौर पर वरदान साबित होगा उन्होंने कहा कि पहले ही दिन शिविर में बडी संख्या में पहुचें लोगों में खुशी का माहौल है साथ ही गारंटी कार्ड पाकर उनके चहरे खिल गए हैं राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आमजन का कल्याण हो रहा है उन्होने कहा कि जो विकास कार्य पिछले 50 सालों में नहीं हुए वह प्रदेश की गहलोत सरकार ने पिछले 5 साल में कर दिखाएं है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उधोगपति मित्रों की यह सरकार गरीबों के हक को कुचलकर  पूंजीपतियों मित्रों को आबाद कर रही हैं उन्होने राज्य में ओपीएस स्कीम को कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित रखने वाली योजना बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार इस स्कीम को राजस्थान में बंद करने का दबाव बना रही है शिविर में जिला कलक्टर डा0 जितेन्द्र सोनी, जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा,जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, सभापति घनश्याम गुर्जर, डेयरी चैयरमैन विश्राम गुर्जर, महिला जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी, प्रधान दौलत जाटव, अजीत यादव, प्रदीप आर्य, श्वेता सैनी, अनिल जैन, हरिशंकर रावत, हीरेन्द्र शर्मा जीतकौर सांगवान, सतीश भाटिया, रिपुदमन गुप्ता, रामस्नेही शर्मा, राजेश सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के ब्लॉक उमरैण, अकबरपुर, मालाखेडा, बहादरपुर एवं अलवर शहर के बुध विहार स्थित सामुदायिक भवन तथा नगर परिषद में आयोजित कैम्प में प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मंहगाई राहत शिविर में अंधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुचाना सुनिश्चित किया जाए उन्होने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि हर घर में इस शिविर का लाभ पहुचाने के उदद्ेश्य से एक विशेष रूपरेखा तैयार कर अधिकाशं लोगों को शिविर स्थल पर ले जाकर उनका पंजीयन करवाएं उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने कमर तोड मंहगाई कर रखी है मोदी सरकार की मंहगाई से आहत लोगों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंहगाई राहत शिविर के माध्यम से राहत देने का कार्य कर रहें हैं। उन्होने कहा कि पूरा देश राजस्थान के ना केवल इस मॉडल को अपनाएगा बल्कि आमजन के विकास के लिए लगाए गए मंहगाई राहत शिविर लगाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बनेगा। उन्होने कहा कि बढत-बचत और राहत की थीम आमजन के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। शिविर में उपखंड अधिकारी अशोक त्यागी , युआईटी उपसचिव योगेश डागुर, कार्यवाहक सीईओ रेखा रानी व्यास, प्रधान दौलत जाटव, वीरवती जाटव, शिवलाल गुर्जर, राजेन्द्र व्यास, उप प्रधान महेश सैनी,डेयरी चैयरमेन विश्राम गुर्जर, सरपंच हिम्मत चौधरी, संजय गर्ग,संजस तायल लाला राम सैनी, नरेन्द्र सावित्री मीणा, सिदार्थ व्यास, शिवचरण बलाई , राजेन्द्र बैरवा, सुभाष बसवाल , इन्द्रमल मीणा, बच्चू चौधरी, सोनू मीणा, नीरज सैनी, महेन्द्र सैनी, महेश पटेल, मूलचंद गुर्जर, नितिन धाकड सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे