जयपुर 01मई 2023, आयोजन समिति राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की और से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस 03 मई को प्रस्तावित रक्तदान शिविर तथा कर्मचारी एवम् जनकल्याण महोत्सव(प्रदर्शनी) के पोस्टर का विमोचन आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री निवास पर किया गया आयोजन समिति के चेयरमैन एवम् मुख्य आयोजक डॉ शशिकांत शर्मा ने बताया कि तीन मई को मुख्यमंत्री गहलोत के जन्म दिवस पर स्टेच्यू सर्किल स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में प्रातः दस बजे से *पंद्रहवे रक्तदान शिविर* के साथ मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा किए गए कर्मचारी एवम् जनकल्याण के कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी डॉ शर्मा ने बताया कि इस अवसर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत, प्राईवेट नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष मिथलेश टॉक, योगेश यादव नेशनल टीचर्स एसोसिएशन के राजस्थान शाखा के प्रदेशाध्यक्ष पुरषोत्तम कुंभज,महामंत्री जावेद अख्तर नकवी,संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा सहित नर्सिंग क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे