अलवर,, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए समर्पण की भावना से निरन्तर कार्य कर रही है उन्होने कहा कि सुशासन व गुड गर्वनेंस देना सरकार की पहली प्राथमिकता है। शुक्रवार को अलवर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने भवानी तोप सर्किल स्थित मिनी सचिवालय पहुंचकर परिसर में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद सचिवालय का विधिवत फीता काटकर लोकार्पण किया एवं अवलोकन करते हुए सचिवालय की विशालकाय ईमारत की जमकर तारीफ की। इसके बाद मुख्यमंत्री सभा स्थल डेयरी के मैदान में पहुंचे। यहां जनसभा में उपस्थित हजारों की संख्या में पहुचे जनसमूह को संबंोधित करते हुए कहा कि 2013 में मिनी सचिवालय की नींव रख दी गई थी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने पर मिनी सचिवालय जैसे बडे प्रोजेक्ट को दुर्भावनावश रोक दिया गया है उन्होने कहा कि कॉग्रेस पार्टी जनहित में जो भी प्रोजेक्ट बनाती है भाजपा की सरकार आने पर वह सबसे पहले जनहित के कार्याे के लिए बनाई गई योजनाओं पर ब्रेक लगाते है उन्होने ईआरसीपी का जिक्र करते हुए कहा कि पेयजल के लिए वरदान इस योजना के लिए पीएम मोदी से पत्र लिखकर राष्ट्रीय परियोजना में शामिल करने के लिए कई बार कहा गया है लेकिन अलवर सहित 13 जिलो के लिए संजीवनी बनी इस परियोजना पर केन्द्र का ध्यान ही नहीं है उन्होने जितेन्द्र सिंह व जूली की मांग पर मुस्कुराते हुए कहा कि तुम मांगते-मांगते थक जाओगे मैं देते-देते नहीं थकूंगा सिटी पैलेस अलवर की जनता के लिए समर्पित. जितेंद्र सिंह केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट यहां शिफ्ट होने के बाद सिटी पैलेस खाली हो जाएगा सिटी पैलेस अलवर की जनता को समर्पित है यहां सरकार जो भी कार्य करना चाहे वह कर सकती है इसके अलावा म्यूजियम का पर्यटन की दृष्टि से विस्तार किया जाएगा इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अलवर को संभाग बनाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार जताया

 

सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक दशक पूर्व मिनी सचिवालय की जो नींव कॉग्रेस पार्टी ने रखी थी उसे ठण्डे बस्ते मे डालकर भाजपा के नेताओं ने अलवर जिले की जनता के साथ कुठाराघात किया है गरीबो, बुजूर्गो एवं युवाओं की उम्मीद सीएम गहलोत-जूली सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूूली ने मुख्यमंत्री गहलोत के लिए गरीबों के मसीहा, बुजूर्गो की आस एवं युवाओं की उम्मीद संबोधित किया तो वहां उपस्थित लोगो ने जयकारों के साथ ताली बजाकर उनका अभिवादन किया। उन्होने पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह के लिए शायराना अंदाज में कहा कि विरासत में मिला था वो वही म्ंयार बाकी है, कहानी खत्म हो कैसे, मेरा किरदार बाकी है, कभी आ ही नहीं सकती कुछ मेरी जत में, मेरे सर पर बुजूर्गो का अभी दस्तार बाकी है। उन्होने कहा कि मिनी सचिवालय के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की गहलोत व सिंह ने अपने हाथों से दस वर्ष पूर्व जो नींव रखी थी वह आज पहाड़ के रूप में आमजन के लिए समर्पित की गई है जूली की मांग पर गहलोत ने की पांडुपोल निशुल्क यात्रा की घोषणा सीएम गहलोत ने केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली की मांग पर निशुल्क पांडुपोल यात्रा की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थान पर शुल्क कैसा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह एवं केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली की अलवर जिले को संभाग बनाने की मांग पर सीएम ने कहा कि अब जब भी नया संभाग बनेगा तो पहला संभाग अलवर ही बनाया जाएगा मुख्यमंत्री के सामने टीकाराम जूली ने रखी ये मांगे कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री ने बहुत कुछ आज तक अलवर जिले को दिया है। उन्होंने मांग की पांडुपोल में निशुल्क यात्रा, अलवर ग्रामीण की सड़कों के लिए 10 करोड़ सहित अन्य मांगे मुख्यमंत्री के सामने रखी उन्होंने कहा कि सचिवालय का लाभ जिले के लोगो को मिलेगा स्वास्थ्य एवं शिक्षा राज्य सरकार की प्राथमिक मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिली है। कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है इससे आमजन को हर परिस्थिति में इलाज मिलना सुनिश्चित हुआ है। गांव.ढाणी स्तर तक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। गत 4 वर्षों में राज्य में 303 नए महाविद्यालय खोले गए हैं। इनमें 130 महिला महाविद्यालय शामिल हैं। सीएम ने कहा कि राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा 500 मेधावी विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए विदेश भेजा जा रहा है। विदेश में शिक्षा प्राप्त करने से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आएगा एवं उनकी प्रतिभा का लाभ देश.प्रदेश के विकास में मिल सकेगा उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से गरीब विद्यार्थियों तक अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित हुई है उत्कृष्ट शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से ही गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन विकसित होता है तथा समाज प्रगति करता है महंगाई राहत कैम्प का किया निरीक्षण मुख्यमंत्री ने अलवर शहर के मिनी सचिवालय परिसर तथा टपूकडा में आयोजित महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण किया तथा विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। इस दौरान उन्होंने आमजन को महंगाई राहत कैम्प में 10 प्रमुख योजनाओं सहित राज्य सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की उन्होंने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इन कैम्पों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठावे मुख्यमंत्री गहलोत ने विकास कार्यो का किया शिलान्यास व उद्घाटन गहलोत ने कुल 238  करोड रूपये की लागत से निर्मित मिनी सचिवालय  तथा वर्चुअली अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र बनने वाली नटनी का बारा से मालाखेडा,मौजपुर सडक,स्टेट हाईवे 44) तथा हल्दीना में राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के प्रशासनिक एवं परीक्षा भवन तथा टपूकड़ा में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया मंच पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, शकुंतला रावत, राजेन्द्र यादव, अलवर प्रभारी बीडी कल्ला, मेवात बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान, पूर्व मंत्री दुर्रु मियां, जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कमलेश सैनी, सेवादल अध्यक्ष डी.सी. मीणा, जिला प्रमुख बलबीर छील्लर, विधायक जोहरी लाल, दीपचंद खेरिया, बाबूलाल बैरवा, कांति मीणा, साफिया खान, पूर्व सांसद करण सिंह यादव, पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत, राजेन्द्र गंडूरा, सरस डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, डॉ. आर.सी. यादव, अनिल जैन, अजय अग्रवाल, शिवलाल गुर्जर, प्रदीप आर्य, दीनबंधु शर्मा, श्वेता सैनी आदि मौजूद रहे