मनोहरपुर.थाना पुलिस में मंगलवार को दो व्यक्तियों ने मारपीट के अलग-अलग मामले दर्ज करवाए हैं थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि वही एक अन्य मामले में राव धीरसिंह कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार मित्तल पुत्र बाबूलाल मित्तल ने मामला दर्ज करवाया कि मजीद खान, मोहरू खान,हाफिज खान ने लूटपाट करने के उद्देश्य से उसकी  दुकान में घुस गए और विरोध करने पर मारपीट की इधर तोपचिवाड़ा मनोहरपुर निवासी मजीद खान  ने मामला दर्ज करवाया कि वह दवा लेकर बाजार जा रहा था कि गांधी चौक में  मुकेश ने गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट की और 5 हजार रुपए निकाल  लिए पुलिस ने दोनों का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी