स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,कस्बे में शनिवार को मोहर्रम से पहले मेहंदी (अल्लम) का जुलूस मातमी धुनों के साथ निकाला जाएगा। मुस्लिम समुदाय के हाफिज खान ने बताया कि शनिवार को तोपचीवाडा स्थित इमामबाड़े से अल्लम का जुलूस रवाना होकर गांधी चौक होता हुआ सारवान मौहल्ला पहुंचेगा । वहा से जुलूस लुहारमंडी पहुंचेंगे। वहां से चिड़ीमार दरवाजा होते हुए गांधी चौक पहुंचकर वापस तोपचीवाडा इमामबाड़े जाकर विसर्जित होगा ।इस मौके पर रात्रि में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं मोहर्रम को मेहंदी चढाएंगी।