स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तहत निकाली जा रही यात्रा पहुंची मनोहरपुर गंगा विहार कॉलोनी से निकाली गई भव्य यात्रा

 

 

मनोहरपुर,,कस्बे के अग्रवाल समाज के तत्वावधान में अखिल भारतीय अग्र सम्मेलन के भारत भ्रमण के तहत मनोहरपुर पहुंची महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत हुआ।जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष  अशोक रामपुराहाला व स्थानीय अध्यक्ष शंकरलाल मित्तल के सानिध्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गईं इसमें अग्रवाल समाज बंधुओं ने महालक्ष्मी की महाआरती में भाग लेकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की गंगा विहार कॉलोनी से महालक्ष्मी जी शोभायात्रा  डीजे व बैंड वादन की धुन पर गाजे-बाजे जे साथ  निकाली गई। इस मौके पर मां लक्ष्मी माता की झांकी सजाई गई।इस दौरान सम्पूर्ण कस्बा महालक्ष्मी के जयकारों से गुंजायमान गया दुकानदारों ने भी   मां लक्ष्मी की आरती करके परिवार की सुख समृद्धि की कामना की संगीत की मधुर स्वर लहरियों पर समाज बंधुओं सहित अन्य ने नृत्य कर शोभायात्रा में चार चांद लगाए। शोभा यात्रा मुख्य मार्ग से निकली। जिसका पुष्प वर्षाकर जगह-जगह स्वागत किया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष सागरमल हलवाई, सुशील कुमार गोयल, सुरेश विलासका, सुरेश जैन, उमेश संगी ,सुभाष मित्तल, शंकर बिहाजरिया, कैलाश सुराका,अखिलेश केसुका, प्रधानाचार्य रोशनलाल अग्रवाल, अनिल चौधरी, मालचंद मैडवाला, संदेश , प्रदीप, कमलेश अग्रवाल, दिनेश मैडवाला , रमेश चौधरी, नवल चौधरी, योगेश बिदारवाला, वीरेन्द्र संघी, रमेश कोटरीवाला , कमलेश खोजावाला सहित मौजूद रहे