जयपुर,, ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने झोटवाड़ा जोन के लिए 47 नए हूपर रवाना किए हैं झारखंड महादेव मंदिर से रवाना किए गए ये हूपर पूरे जोन में घरों से कचरा संग्रहण करेंगे साथ ही महापौर ने स्वच्छता अभियान की भी शुरुआत की है। इस महाअभियान के तहत क्षेत्र में गन्दगी रहने वाले चिन्हित स्थानों पर प्रतिदिन दो घंटे का संयुक्त श्रमदान किया जाएगा निगम का दावा है कि हड़ताल की वजह से जो कचरा शहर में फैला है इस अभियान के जरिए उसे उठाया जाएगा महापौर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब यूजर चार्जेज वसूलने की ओर भी इशारा किया उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 100 प्रतिशत कचरा संग्रहण करने का है मगर जब तक जनता जागरूक नहीं होगी, तब तक कोई भी व्यवस्था सफल नहीं हो सकती है जनता को आगे आना होगा झोटवाड़ा जोन में फिलहाल 47 हूपर आए हैं हड़ताल की वजह से इन्हें जल्दी शुरू करना पड़ा लेकिन इसमें कुछ हूपर और जोड़े जाएंगे इसके साथ हर वार्ड में हर घर तक हूपर पहुंचे, ये व्यवस्था भी की जा रही है