मोहम्मद हनीफ ( संवाददाता शाहपुरा)
शाहपुरा ,,-शहर के डाक बगला परिसर में शुक्रवार को एसी-एटी महासभा के तत्वाधान में महान आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार बडबडवाल के मुख्य अतिथि व sc-st महासभा के विधानसभा अध्यक्ष राजेश मंडोवरा की अध्यक्षता में मनाई गई इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार बडबडवाल ने कहा की बिरसा मुंडा समाज सुधारक थे जिन्होंने जल ,जंगल, जमीन के लिए संघर्ष किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडोवरा ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए इस दौरान पार्षद अनिल कुमार नरवल, उपाध्यक्ष सांवरमल बीवाल, धानका समाज के अध्यक्ष भोलाराम धानका, उपाध्यक्ष हीरालाल धानका, समाजसेवी बंशीधर वर्मा, नगर अध्यक्ष मनीष सैनी, मुकेश नैनावत, जयप्रकाश शर्मा, हनीफ खान, कालूराम सैनी, अर्जुन लाल सैनी, रमेश नायक, रामेश्वर प्रसाद सैनी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे