मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा)

 

 

 

शाहपुरा,,,कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ दिल्ली में रामलीला मैदान में आयोजित हुई रैली को सारण धर्म कांटे से शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली कूच किया इस दौरान शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि बढ़ती महंगाई को लेकर आम जनता त्रस्त है और गरीब आदमी की कमर तोड़ दी है उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया इस दौरान कांग्रेस के मीडिया चेयर पर्सन राजेश मंडोवरा ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र व नगर पालिका क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ने रैली में भाग लिया और महंगाई डायन खाए जात के नारे लगाए इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि प्रह्लाद सहाय पलसानिया, पार्षद इंद्राज पलसानिया, पार्षद लालचंद जाट, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन लाल रोलानिया, पार्षद राजेश असवाल, पार्षद अनिल कुमार नरवल, कांग्रेस के नगर महासचिव सदरु शाह, नगर सेवादल अध्यक्ष मोइनुद्दीन लुहार, पार्षद प्रतिनिधि सोहनलाल नैनावत, पार्षद रमेश वाल्मीकि, पूर्व पार्षद गोपाल कुम्हार,पार्षद प्रतिनिधि बनवारीलाल गंगावत, युवा नेता घनश्याम सैनी, सीएलजी सदस्य जयराम भाभू, कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष सीताराम मेहरा, जगदीश पलसानिया, भीमाराम पलसानिया, सूरजमल पलसानिया, अंकित पलसानिया, दिनेश सैनी, राजेश पलसानिया, मुकेश नैनावत, भोजराज भांभू, गुल्लू पलसानिया, हेमराज नैनावत, जयप्रकाश नैनावत सहित सैकड़ों कांग्रेसी महंगाई हटाओ हल्ला बोल रैली में मौजूद थे