अब्दुल रज्जाक थोई

जयपुर,, दस दिवसीय जिक्रे शुहदाऐ कर्बला का आयोजन घाटगेट स्थित लोहारों का खुर्रा मस्जिद ए आहंगरान में मुफ्ती अब्दुल सत्तार रिज़वी की जेरे सरपरस्ती में किया जाएगा मस्जिद ए आहंगरान इमाम गुलाम मुईनुदीन कादरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दस दिवसीय कार्यक्रम का समय एक घंटे का रखा गया है इसमें आने वाले लोगो को समाज के भीतर फैली बुराइयों के बारे में जानकारी दी जाएगी ओर इंसान को जिंदगी कैसे जीना चाहिए,इंसान के जो रिश्तेदार है उनके साथ अच्छा सलुख व्यवहार करना ,पड़ोसियों की हमेशा मदद करना, भूखों को खाना खिलाना, प्यासों को पानी पिलाना, और आज हमारी नई नस्लें (पीढ़ी) नशे की तरफ जा रही है उन्हे नशे से रोकना,नई पीढ़ी मां बाप की बेअदब है उन्हे अदब का इल्म सीखना , इमाम ए हुसैन की कुर्बानी के बारे में बताना की इमाम ए हुसैन हजारों की तादात (संख्या) के सामने सिर्फ 72 लोगो को साथ लेकर खड़े हो गए थे । अल्लाह तआला (खुदा) ने फतेह(  कामयाबी ) अता फरमाई। इंसान को कभी भी हक के लिए डरना नहीं चाहिए बल्कि हक के लिए अपनी आवाज को बुलंद करना चाहिए आखिर में आने वाले लोगो के लिए तबर्रुक ( प्रसाद ) का भी इंतजाम किया गया है