स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

मनोहरपुर,,कस्बे में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती का मुख्य कार्यक्रम में मंगलमय कॉलोनी में आयोजित हुआ  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष गिर्राज शर्मा,  अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश  नाई ने की महामंत्री प्रहलाद गुर्जर ने बताया कि इस मौके पर वक्ताओं ने पंडित दीनदयाल के आदर्शों को अपना कर पार्टी को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का आह्वान किया कस्बे के बूथ अध्यक्षों के घर जाकर भी दीनदयाल जयंती मनाई। उन्हें कमल का चिह्न भेंट किया गया। वहीं गौशाला में जाकर औषधि युक्त लड्डू खिलाए गए कार्यकर्ता कल्याण बॉक्स गुर्जर, पूरणमल बेनीवाल, नंदलाल गुर्जर ,आनंद मिश्रा ,बसंत पंच, रोहित मित्तल,  शिवराम गुर्जर,  मंडल संयोजक जमील खान,लक्ष्मीनारायण मोहनपुरिया, गणेश शर्मा, सब्दल खान, बुंदू खान, सरफराज खान, पूर्व मंडल अध्यक्ष बंशीधर  यादव, बूथ अध्यक्ष  गणपत रेगर, शोएब खान, सद्दाम खान, ओमप्रकाश जांगिड़,मंडल उपाध्यक्ष  कमल अग्रवाल, पप्पू असवाल , संजय शर्मा एवं कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे