स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
4 नवंबर 2022 को देवउठनी ग्यारस के मौके पर त्रिवेणी धाम में आज आयोजित होगा 15वा सामूहिक विवाह सम्मेलन व विवाह में 21 से जोड़ें के शामिल होने की संभावना
मनोहरपुर,,कस्बे में जांगिड़ ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के कार्यकर्ताओं की मिटिंग का आयोजन शुक्रवार को मामराज चिचावा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। समिति के अध्यक्ष ( शंकरलाल जांगिड़ खोरीवाले) ने अध्यक्ष पद का अपना स्वेच्छा से मोबाइल के व्हाट्सएप पर त्याग पत्र दे दिया था। मीटिंग में सर्व समिति ने एक ध्वनिमत से तहसील.अध्यक्ष को ही 15 वे सामूहिक विवाह के लिए समिति का अध्यक्ष चुन लिया गया नवनियुक्त अध्यक्ष चिचावा ने उपस्थित समाज बंधुओं से कहा कि वह समाज की एकजुटता एवं सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाने के लिए सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे इसमें करीब 21 जोड़ों के भाग लेने की संभावना है ये विवाह सम्मेलन 4 नवम्बर 2022 को देवउठनी एकादशी के मौके पर पवित्र धाम त्रिवेणी धाम में आयोजित होगा चिचावा के अलावा बृजमोहन जाला को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्व समिति से बनाया गया इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष बाला सहाय चिचावा,पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण हरसोलिया, पूर्व अध्यक्ष लखनलाल-नायन, कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल धानोता, कोषाध्यक्ष-साधुराम-बिदारा, लल्लू लाल धानोता (उपाध्यक्ष), बृजमोहन जाला (व-उपाध्यक्ष) मोहन लाल जागिर (खोरेखाले), बलदेव , मोहन लाल जाला, सुण्डाराम जांगिड़, सुरेश कुमार जाला आदि समाज के गणमान्य व्यक्ति मोजूद थे