स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,थाना पुलिस को 2 माह पूर्व टोडी के खा लिया नाला के पास से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वही लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक को जप्त किया है थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि सुराणा थाना मनोहरपुर निवासी अनुज सिंह शेखावत पुत्र श महेन्द्र सिंह शेखावत ( 17) ने दिनांक 2.6.22 को थाने में एक रिपोर्ट दी थी कि मुझे दो व्यक्ति एक बाइक पर बिठा कर ले गए इस दौरान खारिया नाला के पास से मेरे पेट पर बंदूक लगा दी व मुझसे कहा कि चुपचाप बैठा रह कुछ दूर चलने के बाद आगे सुनसान जगह पर खेत में ले गए मुझसे मारपीट की मेरे जेब में रखा रेडमी 9 प्राइम व कान की ब्लूटूथ व लीड बैग में रखे 1 हजार रुपये , चार्जर व व तीन किताब छीन ली । पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर लूट करने का मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरु की पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया। इसके लिए उन्होंने साइबर सेल की मदद भी ली काफी प्रयासों के बाद में थाना पुलिस को टोडा थाना नीमकाथाना निवासी आरोपी मोनू सारस्वत पुत्र विनोद सारस्वत (20 )को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। वही लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने जप्त किया पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।इनपुलिसकर्मियों की मेहनत रंग लाई थानाधिकारी मनीष कुमार शर्मा, एएसआई रामू सिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र , लेखराम , सतीश ने इस लूट की घटना के खुलासे में मेहनत की।