स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
54 दुकानदारों को मौके पर ही जारी किए लाइसेंस
मनोहरपुर,, कस्बे के गांधी चौक स्थित अग्रवाल धर्मशाला में बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर प्रथम की टीम के सानिध्य में एक दिवसीय लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन हुआ शिविर का आयोजन सुबह 10.30 से दोपहर 4 बजे तक हुआ इस खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य कारोबार शुरू करने के लिए अपना सक्षम प्राधिकारी से लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया के तहत हुआ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि हमारी टीम के फ़ूड इंस्पेक्टर नरेश कुमार चेजारा, श्याम सुंदर शर्मा, कनिष्ठ सहायक आशीष विजेम, सीताराम यादव व कंप्यूटर ऑपरेटर सुगम ने फ़ूड लाइसेंस के लिए आयोजित शिविर में व्यापारियों से फ़ूड लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन प्राप्त किए।इस दौरान प्राप्त कुल 54 आवेदक व्यापारियों को तवरित कार्यवाई करते हुए लाइसेंस जारी कर दिए।इससे व्यापारियों के चेहरे पर खुशी देखी गई इस कार्य में मनोहरपुर किराना संघ के पदाधिकारियों चंद्रप्रकाश केदावत, उमेश संघी, महावीर बिदारावाला सहित अन्य ने सहयोग दिया