राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ मे ले चुका है भागीदारी
मनोहरपुर,,कस्बे के प्रतापपुरा निवासी एक छात्र खेलो के साथ पढाई में भी अव्वल है। जानकारी के अनुसार प्रतापपुरा निवासी जयराम गुर्जर पुत्र धोलू राम गिराटी पढ़ाई के साथ खेलो में भी अपना भविष्य आजमा रहा है। बड़े भाई महिपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि जयराम को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक रहा है। उन्होंने बताया कि जयराम बीए तृतीय वर्ष में 69 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण हुआ है।प्रतिदिन खेल के साथ करीब 5 से 6 घण्टे पढ़ाई करता है। जयराम गुर्जर ने बताया कि आईपीएल खेलना लक्ष्य है कई प्रदेश व जिला में खेल चुका क्रिकेट जयराम किर्केट में भी कई प्रदेश एवं जिलों में अच्छा प्रदर्शन कर चुका है। जिससे कई बड़े पुरस्कारो से सम्मानित हो चुका है युवाओ को कर रहा मार्गदर्शनजयराम गुर्जर ने बताया कि स्वयं के खर्चे से खेल मैदान तैयार कर किर्केट मैच के बारे में प्रतिदिन युवाओ को मार्गदर्शन कर रहा है।