( मोहम्मद नईम )
जयपुर,,मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन एनजीओ की तरफ से एक प्रोग्राम शास्त्री नगर के साइंस पार्क के अंदर रखा गया जिसमें लगभग 30 स्कूलों ने हिस्सा लिया जिसमें एनजीओ के डायरेक्टर नीलिमा अग्रवाल और प्रोग्राम मैनेजर सिद्धार्थ सिंह चौहान और टीएमओ आमिर सोहेल और पूजा मौजूद रहे इस प्रोग्राम में एनजीओ के डायरेक्टर मैडम ने सभी बच्चों के न्यूट्रिशन के बारे में बताया कि न्यूट्रिशन को खाना क्यों जरूरी है और इसको खाने से सेहत में क्या-क्या फायदे हैं और क्या नुकसान हैं इस प्रोग्राम में सभी स्कूल के बच्चों से एग्जिबिशन भी लगाई जिसमें मदरसा जामिया तैयबा की छात्राओं ने कामयाबी हासिल की प्रोग्राम के बाद मदरसा जामिया तैयबा के डायरेक्टर कारी मोहम्मद इसहाक और जामिया की छात्राओं को इनाम से नवाजा गया मदरसा जामिया तैयबा की छात्राओं ने बहुत ही शानदार तरीके से पार्टिसिपेट पेश की प्रोग्राम की डायरेक्टर मैडम नीलिमा अग्रवाल जी ने मदरसा जामिया तैयबा के डायरेक्टर और मदरसे की बच्चियों को मुबारकबाद पेश की और इनाम से नवाजा