जयपुर,,कार्यक्रम में करीब20 मंदिरों के पुजारियों और चर्च के फादर से मुलाकात कर निमंत्रण पत्र दिया गया।और विद्याधर नगर के प्रबुद्ध लोगो करीब 250 लोगो को निमंत्रण दिया गया इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य ये था की हमारे हिंदू भाइयों और हमारे बीच जो नफरत घर कर गई उसको खत्म करना और खुशी खुशी सब मिलकर एक दूसरे के साथ रहे और आपस में हम मददगार बन जाए प्रोग्राम की शुरुआत मौलाना अब्दुल वासित साहब ने मस्जिद की अहमियत, वुजू का तरीका, अज़ान का मतलब बता कर की इसके बाद डॉक्टर मोहम्मद इकबाल सिद्दीकी साहब ने नमाज़ और इस्लाम पर अपनी बात रखी और कहा की इस्लाम का असल मतलब ही शांति और अमन है।आगे अपनी बात रखते हुए आप ने लोगो के सवालों के जवाबात भी दिए।इनके बाद इंजीनियर मोहम्मद युसूफ रमजान साहब ने कुरान की सूरतों का मतलब बता कर लोगो को कहा की स्वर्ग में कौन जायेगा और नरक किसके लिए है।आपने जोर दिया की हम सब को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और छोटी छोटी चीजों के लिए लोगो को मना नहीं करना चाहिए। और उन्होंने नशा की बुराई पर भी अपनी बात रखी,सीताराम अग्रवाल जी,प्रदीप तिवारी जी,कैलाश जी ने मस्जिद परिचय प्रोग्राम में शामिल होने पर खुशी ज़ाहिर की राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा के अध्य्क्ष सैय्यद साहिब ए आलम साहब,सभी ने अपनी बात रखी उन्होंने कहा हमे धर्म और अधर्म में सत्य को तलाश करना है इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता हमे शिक्षा मोहब्बत और आपसी सामाजिक गठजोड़ की ज़रूरत है युवाओं को हिंसा और नशे की लत से से दूर रखने के लिए बेहतर तालीम का इंतज़ाम जरूरी है सभी मेजबानों ने मस्जिद कमेटी के जिम्मेदारों प्रशासन,और आने वाले सभी लोगो का धन्यवाद दिया