पवन छाबड़ा (संवाददाता अलवर)
इस पुनीत कार्य से लोगों के दिलों में मंत्री टीकाराम जूली ने एक अमिट छाप छोड़ी.
अलवर,, जिले से राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली वैसे तो किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उनकी संवेदनशीलता, दरियादिली, व्यवहार, हसमुख स्वभाव से अलवर जिले के लोग ही नही अपितु प्रदेश व देश के लोग भी परिचित हैं लेकिन नए साल पर उनके द्वारा किए गए एक पुनीत नेक कार्य ने लोगों के दिल में उनके लिए और गहरी जगह बना ली। जब जरूरतमंद लोगों के मुंह से उनके लिए दुआएं निकली तो वहा हर कोई स्तब्ध रह गया। हर आमजन उनके इस नेक कार्य की तारीफ करने लगा दरअसल साल के अंतिम दिन जब सारी दुनिया नया साल मनाने के लिए होटल और रेस्टोरेंट में थे और देश के युवा डीजे पर बज रहे गानों पर अपने कदम थिरका रहे थे तब मंत्री जूली अपनी गाड़ी में गर्म कंबल भर घर से निकले। फिर क्या था मंत्री जूली इस ठंड भरी रात में शहर के रेलवे स्टेशन, अस्पताल आदि स्थानों पर पहुंच गए। वहा ठंड में बाहर सो रहे या इधर उधर बैठे जरूरतमंद लोग जिन्हें ठंड से बचने के लिए कंबल की आवश्यकता थी उन्हें कंबल वितरित किए जैसे ही जरूरतमंदों को कंबल मिले उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा बाद में जब उन्हें यह पता चला कंबल बांटने वाला कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने मंत्री को दिल से दुआऐं दी लोगों ने कहा आज हमारा नया साल मन रहा है। मंत्री टीकाराम जूली इससे पहले भी कई सराहनीय कार्य कर चुके हैं नववर्ष की पूर्व संध्या पर पत्नी गीता के साथ सामाजिक कार्यक्रम में हुए शामिल नव वर्ष से एक दिन पूर्व शाम को आर्य समाज द्वारा आयोजित दूध महोत्सव कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली एवं उनकी पत्नी गीता जूली ने शिरकत की। मंत्री जूली ने दूध पिला कर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा की आमजन गलत संगत छोड़ इस वर्ष से नए जीवन की शुरुआत करें। युवा देश का भविष्य है इसलिए उन्हें भी गलत संगत से दूर रहना चाहिए साल के अंतिम व पहले दिन भी की जनसुनवाई मंत्री जूली की संवेदनशीलता का परिचय यह भी देखने को मिला 31 दिसंबर व 1जनवरी को भी मोतीडूंगरी स्थित कार्यालय पर उन्होंने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में जिलेभर से आए लोगों की परिवेदनाओं को सुना। आमजन परेशान नहीं हो इसलिए तुरंत संबंधित अधिकारियों से मोबाइल पर बात कर निस्तारण के निर्देश दिए सामाजिक सरोकार की दिशा में फिर बढ़ाया एक कदम मंत्री टीकाराम जूली की यह दरियादिली पहली बार नहीं हैं। इससे पहले भी वह कई कार्य ऐसे कर चुके हैं की जिससे आमजन को लाभ मिले। उनके नेक कार्य की लोग आज भी सराहना करते हैं अभी हाल ही में उन्होंने अपने जन्मदिन पर समर्थकों से आह्वान किया की मेरे स्वागत उपहार, साफा, माला आदि में पैसे खर्च नही करके बल्कि उन पैसों से पैन, पेंसिल और कॉपी बच्चों की पढ़ाई में काम आने वाली वस्तु लाए या स्कूल में जरूरतमंदों को वितरित करे। उन्हें खुशी होगी। समर्थकों, शुभचिंतकों ने भी ऐसा ही किया और देखते ही देखते उनके जन्मदिन पर जरूरतमंदों एवं बच्चों के लिए बड़ी संख्या में आवश्यक सामग्री एकत्रित हो गई। यह सामग्री सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को वितरित की जा रही है