स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

नेहडा प्रस्तुति पर दानदाताओं में दान देने की लगी होड़

 

मनोहरपुर,,कस्बे के रामबाग के पास स्थित बदर निवास भैरू जी  मंदिर में सोमवार को विशाल मेले का आयोजन हुआ। वही भजन संध्या, सत्संग कार्यक्रम एवं भंडारे के दौरान श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मेले में शिरकत कर मैले की शोभा में चार चांद लगा दिए। अनेक स्थानों से आई पदयात्राओं में भैरू जी व काली माता के जयकारों की गूंज रही।पुजारी रोहिताश्व सैनी  ने बताया कि इस मौके पर लोकदेवता भैरू जी व काली माता की फूलों  से मनोहर झांकी सजाई गई । मंदिर परिसर को रंगबिरंगी रोशनी से जगमग किया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में धोक लगाकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की रविवार रात को सम्पूर्ण रात्रि सत्संग का आयोजन किया गया।आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी प्राप्त की नेहड़ा प्रस्तुति देने वाले भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से  भैरू जी सहित अन्य देवी देवताओं की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर किया नेहड़ा प्रस्तुतियों पर श्रद्धालुओं में अधिकाधिक दान में देने की होड़ देखी गई