मोहम्मद नईम

जयपुर,, राजस्थान से जुनैद व नासिर का अपहरण कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कार में जिंदा जलाकर हत्या करने के  विरोध में भीम आर्मी , आजाद समाज पार्टी, मुस्लिम महासभा द्वारा  28 तारीख को जयपुर कलक्ट्रेट पहुंचकर कर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन दिया गया एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए भीम आर्मी स्टुडेंट्स फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनिल भिड़ा ने बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले नासिर व जुनैद सुबह अपनी बोलेरो कार में घर से निकलते हैं। रास्ते में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों को भरतपुर से अगवा किया और भिवानी में कार सहित दोनों भाईयों को जिंदा जलाकर उनकी हत्या कर दी. लेकिन पुलिस की लचर व्यवस्था की वजह से 15 फरवरी से आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी तक नही की गई युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विनीत सांखला कहा अंदेशा जताया जा रहा है कि आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हैं जबकि हरियाणा के नूंह पुलिस स्टेशन में नासिर व जुनैद को आरोपियों ने फर्जी गोतस्कर बताकर मारपीट कर अधमरा करके थाने में देने गए थे फिर भी पुलिस ने आरोपियों को नहीं पकड़ा हत्यारों से लैस वीडियों के आधार पर निष्पक्ष जांच हो सके बजरंग दल जैसे संगठन पर पूरे देश में बैन लगाया जाए आरोपियों के समर्थन में निकल रही रैलियों को तत्काल रोका जाए ताकि कानून व्यवस्था न बिगड़े देश में मानवाधिकार आयोग व अल्पसंख्यक आयोग दोनों को खत्म किया जाए, क्योंकि दोनों आयोग किसी भी बड़े मामलों में हस्तक्षेप से बचते हैं दोनों परिवार को एक-एक करोड़ मुआवजा व परिवार के सदस्य को एक-एक सरकारी नौकरी व बच्चों की शिक्षा मुफ्त की जाए इस मामले में राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद साहेबे आलम ने पुरे प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग और दोषियों को फांसी सहित पीड़ित परिवारों को एक एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग रखीं,जिससे आने वाले समय में जाति धर्म के कारण निर्दोष को अपनी जान न गवानी पड़े सैय्यद साहिबे आलम ने कहा जो इंसाफ उदयपुर घटना में कन्हैया लाल और उसके परिवार के साथ हुआ वही इंसाफ जुनेद और नासिर और उनके परिवार के साथ हो और मेरा इस संदर्भ में कहना है कि देश जाति से नहीं संविधान के नियमों से चलता है। देश को आज जातियों में बांटकर कुछ सत्ताधारी लोग फायदा उठा रहे हैं इस दौरान भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के अनुसासन समिती अध्यक्ष अमर चन्द हरसोलिया,कोषाध्यक्ष करतार मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष शोएब खान, महिला मोर्चा जयपुर अध्यक्ष विद्या वर्मा,भीम आर्मी जिला संयोजक रमेश चांवरिया,मनोज कुमार , राधेश्याम बैरवा, चीकू दादा एवं आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष जयपुर कैलाश दायमा सहित सैंकड़ों की तादात में कार्यकर्ता जयपुर कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित रहें