जयपुर अलवर से भाजपा विधायक संजय शर्मा पर बुधवार को हुए लाठीचार्ज का मामला गर्मा गया है भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की, वो आईसीयू में हैं इस संबंध में जोशी के साथ विधायक कालीचरण सराफ, सांसद रामचरण् बोहरा सहित भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी उमेश मिश्रा से मिला  प्रतिनिधिमंडल ने दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है डीजीपी से मुलाकात के बाद सीपी जोशी ने कहा कि डीजीपी ने आश्वस्त किया है सीनियर आफिसर से मामले की जांच करवाकर दोषियां पर कार्रवाई की जाएगी। अगर तय समय में जांच नहीं करवाई गई तो भाजपा आगे की रणनीति बनाएगी उनहोंने कहा कि सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ हर जिला मुख्यालय पर जनआक्रोश अभियान के तहत प्रदर्शन किया जा रहा है अलवर में भी शांतिपूर्वक प्रदर्शन चल रहा था, लेकिन पुलिस ने लाठियां भांजी एक अधिकारी ने कह दिया था ये विधायक हैं, इसके बाद भी उन पर लाठियां बरसाई गई। वो आईसीयू में हैं इस कार्रवाई से साफ है कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई वो तीन बार गिरे भी मगर पुलिस ने लाठियों से मारना बंद नहीं किया