गुजरात,, के उनावा में मीरा सैयद अली दातार की दरगाह शरीफ पर जाकर जयपुर जिला उत्तर भाजपा के जिला महामंत्री जमील खान खोकर रहमत खान खाजू खान अन्नू खान भाजपा अल्प संख्या मोर्चा के प्रदेश मंत्री हुसैन पठान जी कोटा बारा वाले निजामुद्दीन शेख खादिम अयाज मियां इन सब ने मिलकर मीरा दातार साहब की दरगाह पर चादर पेश की और देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी जिला महामंत्री जमील खान खोखर ने कहा वलियों के दीवाने कभी रंज और गम से मुरझाए नहीं करते वलियों की चौखट पर हमने हजारों की तकदीर बदलते हुए देखिए