सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में मनाई परशुराम जयंती

 

मनोहरपुर,,कस्बे के वामनदेव मोहल्ले स्थित वामनदेव मंदिर में शनिवार को सर्व ब्राहमण समाज के तत्वावधान में परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया इस मौके पर वामनदेव मंदिर श्री परशुराम जी एवं वामनदेव भगवान के जयकारों से गुंजायमान रहा  सर्व ब्राह्मण समाज के नवल कुमार शर्मा ने बताया कि वामनदेव मंदिर के पुजारी रघुवीर शर्मा सहित अन्य ने भगवान ने परशुराम में जी की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक कराया वैदिक मंत्रों से विधिवत पूजा अर्चना करके फूलों से परशुराम जी की व  वामनदेव भगवान की मनोहारी झांकी सजाई गई इस मौके पर मुरारी लाल शर्मा, सोहन बुटोल, श्यामसुंदर शुक्ला ,मोहन पंच, मोहन संतका, बनवाई हरितवाल, महेश भारद्वाज, शंकर शुक्ला, राधेश्याम मिश्रा ,राधामोहन हरितवाल, आनंद मिश्रा ,नंदलाल शर्मा रामअवतार हलकारा, कमलेश आत्रेय,गोपाल मिश्रा आदि ने अपने विचार व्यक्त कर भगवान परशुराम में के विचारों को अपना कर समाज उत्थान ने की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान किया। तत्पश्चात भगवान परशुराम  की आरती के साथ वामनदेव भगवान की आरती उतारी गई अंत में आगंतुक श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित की गई इस मौके पर आलोक बदनका, वैद्य मुरलीधर संतका, मनीष हरितवाल, शिंभूदयाल शर्मा, शिवम कमल शर्मा ,केशव पुजारी, मोहन छुवारिका, मामराज पारीक मधुसूदन भारद्वाज, कैलाश परमार्थी, सुनील शुक्ला ,उपेंद्र आत्रेय ,राकेश पुजारी , कमलेश मिश्रा मौजूद रहे