पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर )
अलवर – भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव की तैयारियों को लेकर श्री परशुराम सर्किल स्थित ब्राह्मण छात्रावास में आवश्यक तैयारियों को लेकर बैठक रखी गई रखी गई बैठक दौरान श्री परशुराम सर्किल संयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि दिनांक 21 अप्रैल 2023 को शाम 5:00 बजे श्री परशुराम सर्किल से वाहन रैली को केसरिया झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा वाहन रैली श्री परशुराम सर्किल से अशोका टॉकीज होते हुए त्रिपोलिया ,होप सर्कस, घंटाघर ,चर्च रोड से नांगली सर्किल पर पहुंचकर दीप प्रज्वलन के साथ समापन होगी रैली को महंत श्री कैलाश जी शर्मा मोती डूंगरी जयपुरवाले, श्री श्री 108 जगतगुरु बालक दास रणागिरी वाले, सुनील तिवारी विप्र सेना प्रमुख सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि केसरिया झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। युवा ब्राह्मण सभा जिला अध्यक्ष पंडित विवेक आनंद शर्मा ने कहा कि वाहन रैली दौरान मुख्य बाजारों में जगह-जगह पुष्प वर्षा की जाएगी इस दौरान ललित भारद्वाज पंडित विवेकानंद शर्मा, दौलत शर्मा जी दुष्यंत तिवारी गजेंद्र शर्मा नागेश शर्मा डॉक्टर शुभम शर्मा अनिल शर्मा मनोज शर्मा रामकिशन शर्मा , अशोक शर्मा धर्मेंद्र शर्मा पवनशर्मा प्रेम प्रकाश भारद्वाज राम हरि शर्मा ,पंडित सर्वेश शर्मा, प्रभु दयाल शर्मा रोहित वशिष्ठ ओम प्रकाश शर्मा सहित विप्र बंधु उपस्थित रहे