जयपुर,,ब्रह्मपुरी थाने की ओर से शंकर नगर समुदायिक केंद्र में मोहल्ला मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजवीर सिंह जी ,साहायक उप निरीक्षक मोहन जी व विट अधिकारी सांवरमल जी महेश जी ने आमजन को संबोधित किया मीटिंग में लगभग 110 स्थानीय लोग उपस्थित थे मीटिंग में श्री राजवीर सिंह जी ने जनता को साइबरक्राइम, किरायेदारों के वेरिफिकेशन, नाबालिक बच्चों के स्कूटर मोटरसाइकिल चलाने व असामाजिक तत्वों से सचेत रहने के लिए जागरूक किया वह आमजन से मोहल्ले में होने वाली परेशानी के बारे मैं जानकारी ली और समस्त बीट अधिकारीयों ने स्वयं का मोबाइल नंबर देकर 24 घंटे पुलिस सेवाएं देकर अपराध खत्म करने का विश्वास दिलाया। मिटिग में जन कल्याण आमेर रोड विकास समिति के सदस्य गोरी शंकर गर्ग, मनोज यादव, सुनील रस्तोगी, विक्रम चौधरी, भारत रंगवानी, मनीष सांखला, राजेन्द्र सेनी, ज्योति बागवानी, ज्योति छतवानी, गीता गुप्ता, करण सेक्सना उपस्थित रहे