(मोहम्मद नईम)

 

 

01 आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 5760 नशीली टेबलेट बरामद

 

 

 

जयपुर,,पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव द्वारा पुलिस आयुक्तालय जयपुर में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानों एंव जिला विशेष टीमें गठित की जाकर स्मैक, गांजा व अन्य प्रकार के नशे की लत में वारदाते करने वालों पर निगरानी रखी गई इसी अभियान के तहत सीएसटी टीम एवं पुलिस थाना ब्रह्मपुरी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5760 अवैध नशीली टेबलेटे बरामद की जाकर प्रकरण दर्ज किया गया जयपुर उत्तर में स्मैक, गांजा व अन्य प्रकार के नशे की लत में वारदाते करने वालों पर निगरानी एवं कार्यवाही के संबंध में परिस देशमुख पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर के नेतृत्व में, सुमन चौधरी, अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर प्रथम, चन्द्रसिंह रावत एसीपी आमेर के निर्देशन में सीएसटी टीम पुलिस आयुक्तालय जयपुर एवं थानाधिकारी प्रदीपसिंह पु.नि. एवं ब्रह्मपुरी पुलिस थाना की टीम द्वारा ब्रह्मपुरी थाना के कृष्णा नगर क्षैत्र में कार्यवाही करते हुए अवैध नशीली दवाईयों की सप्लाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 5760 अवैध नशीली टेबलेटे है बरामद की गई तथा पुलिस आयुक्तालय जयपुर में इसी अभियान के तहत कार्यवाही जारी रहेगी  अवैध नशीली दवाईयां बेचने वाले व्यक्ति से खरीद फरोक्त खरीद फरोक्त के बारे में अनुसंधान जारी है विशेष भूमिका  अजय कुमार कानि. 3488 सीएसटी टीम पुलिस आयुक्तालय जयपुर की विशेष भूमिका रही गिरफ्तार आरोपीः-विजय बसंतानी पुत्र स्व.  नारायण बसंतानी उम्र 28 वर्ष निवासी म.न. 75 कृष्णा नगर पुलिस थाना ब्रह्मपुरी जयपुर