जयपुर,,, के जलमहल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने मशक्कत कर युवक की लाश को बाहर निकाला पुलिस ने मृतक की पहचान नहीं होने पर शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है पुलिस प्रथमदृष्टया मान रही है कि रात के समय जलमहल में गिरे युवक की पानी में डूबने से मौत हुई है मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं ASI रामकिशन ने बताया कि मंगलवार सुबह जलमहल में एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया पानी की सतह पर शव को देखकर मौके पर लोग इकट्ठा हो गए जलमहल पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को सूचना दी पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर नाव के जरिए शव को पानी से बाहर निकाला मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया गया।पुलिस का कहना है शव करीब 12 घंटे पुराना है मृतक की उम्र करीब 30 साल प्रतीत होती है रंग-सांवला, कद-5.7 फीट है, उसने सफेद शर्ट, पीली टी-शर्ट और बैंगनी कलर का पायजामा पहन रखा है पुलिस प्रथमदृष्टया मान रही है कि सोमवार रात को जलमहल की पाल पर युवक घूमने आया होगा पानी में झाकते समय जलमहल के अंदर गिर गया पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई रातभर पानी में शव पड़े रहने से फूल कर सुबह ऊपर आ गया। हालांकि, पुलिस ने सुसाइड की बात से भी इनकार नहीं किया है जांच के बाद ही एक्सीडेंट या सुसाइड के बारे में पता चल सकेगा