मोहम्मद नईम
जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर, परिश देशमुख जयपुर उत्तर ने बताया कि जयपुर उत्तर बढती हुई वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये जयपुर शहर उत्तर के थानों एंव जिला विशेष टीमें गठित की जाकर स्मैक, गांजा व अन्य प्रकार के नशे की लत में वारदाते करने वालों परनिगरानी रखी गई इसी अभियान के तहत आज दिनांक 28.08.22 को ब्रह्मपुरी थाना द्वारा 02 अलग अलग कार्यवाही की गई जयपुर उत्तर में स्मैक, गांजा व अन्य प्रकार के नशे की लत में वारदाते करने वालों पर निगरानी एवं कार्यवाही के संबंध में सुमन चौधरी, अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर प्रथम के निर्देशन में चन्द्रसिंह रावत एसीपी आमेर के नेतृत्व में ब्रह्मपरी थानाधिकारी प्रदीपसिंह सिनसिनवार पु.नि. एवं उनकी टीम द्वारा ब्रह्मपुरी थाना क्षैत्र में कार्यवाही करते हुए फकीरों की डूगरी में अवैध स्मैक बेचते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05.81 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है एवं एक व्यक्ति को स्मैक पीने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया है एवं जयपुर उत्तर में इसी अभियान के तहत कार्यवाही जारी रहेगी अवैध स्मैक बेचने वाले व्यक्ति से स्मैक खरीद फरोक्त के बारे में अनुसंधान किया जा है गिरफ्तार आरोपीः- अतीक पुत्र रतिया बाबु उम्र 38 वर्ष जाति जोगी मुसलमान निवासी म.न. 126 फकीरो की ड्रॅगरी आमेर रोड थाना ब्रहमपुरी जयपुर