जयपुर,,ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक युवक ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली मरने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार कंपनी को बताते हुए मैनेजर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है पुलिस ने सुसाइड नोट अपने पास रखकर जांच शुरू कर दी है इस संबंध में मृतक के पिता का भी कहना है कि वह कंपनी के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज करवा रहे है पुलिस युवक के सुसाइड को लेकर जानकारी जुटा रही है पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया है पुलिस ने बताया कि मृतक शुभम दीक्षित ब्रह्मपुरी कागदीवाड़ा इलाके का रहने वाला था और एक फाइनेंस कंपनी में करीब आठ महीने से काम कर रहा था पिछले तीन-चार महीने से ज्यादा परेशान था सुसाइड नोट में कंपनी के मैनेजर संजीव सैनी का नाम लिखा गया है पुलिस कंपनी में काम करने वाले अन्य लोगों से भी इस बारे में पूछताछ कर सकती है

यह लिखा सुसाइड नोट मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी कंपनी है करिश्मा फाइनेंस कंपनी ने कभी मुझे पूरी सैलरी नहीं दी ये कंपनी फ्रॉड है इसका मैनेजर संजीव सैनी है ये मेरे ऊपर आरोप लगा रहा है कि तूने कंपनी का पैसा लिया है ये कंपनी फ्रॉड है इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए पिता बोले कंपनी के खिलाफ दर्ज करवाएंगे मामला शुभम के परिवार में 64 वर्षीय पिता सुरेन्द्र दीक्षित, 62 वर्षीय मां पूर्णिमा, भाई रजत दीक्षित (25) और बहन प्रियंका (29) है प्रियंका का विवाह एक साल पहले हो चुका है शुभम के पिता सुरेंद्र दीक्षित ने बताया- बेटा जिस कम्पनी में काम करता था, वहां पर मैनेजर संजीव सैनी उसे आए दिन परेशान करता था दो माह से सैलरी भी नहीं दी जा रही थी पैसा नहीं मिलने और दो माह से लगातार मैनेजर के प्रताड़ित करने के कारण शुभम ने हार मान ली वह कुछ कहने की स्थिति में नहीं था इसलिए उसने सुसाइड कर लिया